Pradhan Mantri Home Loan Yojana 2024

Pradhan Mantri Home Loan Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना यह एक ऐसी योजना है, जिसमे गाओं और शहर में रहने वाले लोगोंको भारत के सर्कार की तरफ से घर मिलने वाले है , यह योजना पहले से ही भारत में चल रही थी , पर उस वक़्त इस योजना का नाम , इंदिरा गाँधी आवास योजना था।

मोदीजी भारत के पंतप्रधान बनने के बाद , २०१६ में इंदिरा गाँधी आवास योजना में कुछ बदल करके इस योजना को नाम “प्रधानमंत्री आवास योजना” दिया गया। जिसमे कहा गया था की २०२२ तक भारत के सभी लोगोके पास अपना खुदका एक घर होगा , पर २०२२ तक यह मुमकिन नहीं हो पाया। हलाकि भारत सरकार की तरफ से कहा गया की अभी तक सारे लोगोंको घर नहीं मिले पर कम से कम ३ करोड़ लोगोंका खुदका घर बनाने का सपना पूरा हुआ है।

इस साल के शुरुवात में जब 1 february 2024 आर्थिक बजेट लोगोंको बताया गया उस में भी भारत के आर्थिकदृष्टी से पिछड़े हुए लोगोंको घर देने के लिए मोदी सरकार ज्यादा से ज्यादा काम करेगी और वैसा बजेट भी रिज़र्व करेगी ऐसा हमारे अर्थ मंत्री निर्मला सीथारमन जी ने कहा था। और सरकार भी इस योजना के लिए बहुत काम करती हुयी हमे दिखाई देती है।२०२२ तक जिनके घर बने नहीं उन लोगोंके घर २०२५ तक बनाने का उद्दिशष्ट भारत के केंद्र सरकार ने लिया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकार

प्रधान मंत्री आवास योजना दो भागो में बनाई है , पहला प्रकार है ग्रामीण भाग में रहने वालोंके लिए , जिन्हे पैसे सरकार को वापस नहीं देने है। और दूसरा प्रकार है शहरो के लिए जो भी लोग शहरोंमें जुग्गी झोपड़ियों में रहते है उनके और उनके बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें भी मदद के रूप में कर्जा देने वाले है पर उस कर्जे के ब्यास ३% से ६.५% तक सब्सिडी के रूप में छूट दी जाएगी।इस में नियम थोडेसे ज्यादा है , क्योंकि शहरो में लोगोंकी वार्षिक आय भी ज्यादा होती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण

इस योजना के अंदर गाओं में रहने वाले ,जो गरीबी रेखा के निचे है उन लोगोंको १ लाख २० हज़ार रूपये मिलेंगे और जो पर्वतीय इलाको में रहते है उन लोगोंको १ लाख ५० हज़ार रुपये केंद्र सरकार की तरफ से मदद के रूप में मिलेंगे। इन मिले हुए पैसो को लाभार्थी को वापस देने की कोई जरूरत नहीं है। और इन्ही इस दो योजनाओ में अंतर है।

प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी

जो लोग शहरो में रहते है और जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है उन लोगोंको भारतीय सरकार उनका खुदका घर बनाने के लिए मदद करेगी। पर ये मदद कर्ज के स्वरुप में होगी। सरकार इन लोगोंको बैंक से कर्ज लेने में मदद करेगी और साथ में इन लाभार्थी लोगोंको सब्सिडी भी देगी।

सरकार लाभार्थी के आय के अनुसार ६ लाख ,९ लाख और १२ लाख रुपये देगी जिसपर उन्हें ६.५% ,४ % और ३ % क्रमश: सब्सिडी देगी। पर इस में एक जरूरी बात है की लाभार्थी की आया १८ लाख से काम होनी चाहिए। नहीं तो आप इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले सकते।

इस योजना का लाभ लेके कम से कम महीने के २,२०० से २,५०० रुपये बचा सकते हो और पुरे लोन के ऊपर २ लाख ३० हज़ार से लेकर २ लाख ६७ हज़ार रुपये बचा सकते हो ।( कर्ज २० साल का होगा तो )इस पर एक पूरा टेबल बनाकर हमने पूरी इनफार्मेशन उसमे दी है वो जरूर देखे

Information About Pradhanmantri Home Loan Yojana details :

विवरणEWSLIGMIG-1MIG-2
वार्षिक पारिवारिक आय3 लाख तक3-6 लाख तक6-12 लाख तक12-18 लाख तक
कार्पेट एरिया (sq meter)3060160200
ब्याज सब्सिडी (% वार्षिक )6.5 %6.5 %4.0 %3.0 %
अधिकतम कर्ज अवधि20 Years20 Years20 Years20 Years
पात्र कर्ज राशि (रु)6,00,000/-6,00,000/-9,00,000/-12,00,000/-
वर्त्तमान ब्यास दर9 %9 %9 %9 %
२० साल के लिए लोन
पर सब्सिडी की अग्रिम राशि
2,67,280/-2,67,280/-2,35,068/-2,30,156/-
मासिक बचत १० % प्रतिशत
की दर पर कर्ज ब्याज
2,500/-2,500/-2,250/-2,200/-
Pradhan Mantri Home Loan Yojana
Pradhan Mantri Home Loan Yojana

Pradhan Mantri Home Loan Subsidy Eligibility

  • लाभार्थी की उम्र ७० साल से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के खुद के या उसके किसी भी घर के सदस्य के नाम पर कोई भी फ्लैट या घर नहीं होना चाहिए।
  • किसी भी दूसरी सरकारी योजना या छूट का फायदा लाभार्थी ने लिया न हो।
  • घर का मालिकाना हक़ घर की मलिका के नाम पे होना चाहिए , अगर कोई महिला घरमे न हो तो ही मालिकाना हक़ पुरुष को मिल सकता है
  • लाभार्थी के घर की वार्षिक आय १८ लाख से कम होनी चाहिए।
  • आर्थिक आय के बेसिस पे ४ वर्ग बनाये है।
    1. EWS या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – सालाना आय ₹3 लाख से कम हो |
    2. LIG या निम्न आय वर्ग – ₹3 लाख से ₹6 लाख सालाना |
    3. MIG-I या मध्यम आय वर्ग-1 – ₹6 लाख से ₹12 लाख सालाना |
    4. MIG-II या मध्यम आय वर्ग-2 – ₹12 लाख से ₹18 लाख सालाना |
  • घर के मरम्मत या सुधार हेतु सिर्फ EWS या LIG वर्ग के लिए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन 

नामप्रधानमंत्री आवास योजना
उद्देश्यगरीब और निचले वर्ग के लोगों को स्थायी आवास प्रदान करना
आवेदन की तारीख31 दिसंबर 2024
आवेदक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग
लाभ राशि₹ 120,000
Official Websitepmayg.nic.in

Pradhan Mantri Home Loan Yojana Apply Online

  1. Official Website pmay-urban.gov.in/  पर जाएं
  2. होम पेज पर क्लिक करें, फिर PMY योजना के लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन पर click करें, सारी जानकारी भरें
  4. सभी दस्तावेज़ Upload करें
  5. फिर सबमिट Button पर Click करें।

Pradhan Mantri Home Loan योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Address proof
  • Aadhar card
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट रंगीन फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जॉब कार्ड
  • मोबाइल नंबर

how to check pradhan mantri awas yojana status

  1. Visit this website https://pmayuclap.gov.in/
  2. Log in by your application ID or Number.
  3. Click on CLSS Tracker Button.
  4. Enter you Application ID or Number & click On Get OTP.
  5. Enter OTP that you recieved on mobile.
  • Application Status Checking for Offline Applicant
    • You can visit your gram panchayat or block Panchayat office and get information from officer
    • Ministry of Housing and Urban Affairs – 011 23063285, 011 23060484 
    • National Housing Bank (NHB) – 1800 11 3377 and 1800 11 3388
    • Housing and Urban Development Corporation (HUDCO) – 1800 11 6163

Pradhan Mantri Home Loan Calculator :

Subsidy Calculator

Subsidy Calculator

Subsidy Category:
Subsidy Amount:

how to get home loan under pradhan mantri awas yojana

Its easy we gave steps for that above , but for getting loan from awas yojna your age is less than 70 year, your annual income is less than 18 lakh

how to apply pradhan mantri home loan subsidy

Visit pmay-urban.gov.in/ this website , register yourself and fill application form . require documents for this is given in article.

what is pradhan mantri awas yojana home loan

PM announce help for economical backward peoples for buildin their own home , in villages people get 1.2 lakh to 1.5 lakh for building home and peoples who live in city but their annual income is less than 18 lakh then this yojana help them to get the loan and give subsidy of 3%, 4 % and 6.5 % on existing interest rates for loan.

Can i get pradhan mantri home loan 2.5 lakh

Yes, but you should fit into the criteria which we discuss above in an article please check for more info

Leave a Comment